Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर: पूर्व के मामले में फरार पांच आरोपितों के घर की गयी...

भोजपुर: पूर्व के मामले में फरार पांच आरोपितों के घर की गयी कुर्की

आरा। भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना की पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर दो दिनों में पूर्व के मामले में फरार पांच आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी। इनमें रविवार को तीन और शनिवार को दो आरोपितों के घर कुर्की की गयी।

कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर सोन नदी से मिला शव,घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस

प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को गुंडी गांव में बाप-बेटे सहित तीन आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की। प्रभारी एसएचओ ने बताया कि गुंडी गांव निवासी रविंद्र राय उर्फ राजेंद्र राय, सर्वा राय व उनके पुत्र के घर कुर्की की गयी।

शाहपुर के पावर हाउस रोड में किराना दुकानदार के पुत्र को बाइक सवार अपराधियो ने मारी गोली

वहीं शनिवार को बभनगांवा गांव निवासी सिपाही यादव व पद्मिनिया गांव निवासी एक आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि सभी पूर्व के मामलों में आरोपित थे और फरार चल रहे थे।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आक्रोश:-लोगों ने कहा दिब्या भारती व जोया खान की मौत पर पर्दा डालने वाली मुंबई पुलिस को अब बिहारी जान पर पर्दा डालना भारी पड़ने लगा है

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular