- धीमी गति में लाउडस्पीकर का किया जा सकता है प्रयोग
- जिलाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक
Saraswati Puja/Bihar/Ara खबरे आपकी: सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भोजपुर, पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि Saraswati Puja मूर्ति अधिष्ठापन हेतु लाइसेंस निर्गत की जाएगी तथा शरारती एवं उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। यह कोशिश रहनी चाहिए कि कोई भी हाई वोल्टेज तार के नीचे मूर्ति/पंडाल नहीं हो और उससे बचा जाए। पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, धीमी गति में लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है। ऐसा कोई भी गीत-संगीत का प्रयोग नही करें, जिससे दूसरे समुदाय व धर्म के लोग प्रभावित हो।
विदित हो कि 26 जनवरी 2023 को Saraswati Puja सरस्वती पूजा है। इसको ध्यान में रखते हुए 27 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को संध्या 3 बजे से 5 के बीच विसर्जन किए जाएंगे, ताकि नदियों /तालाबों मे किसी प्रकार की घटना दुर्घटना से बचा जा सके। यदि किसी मूर्ति का विसर्जन (शुक्रवार) को नहीं होता है। तो 28 जनवरी 2023 (शनिवार) को किया जाएगा।
सामाजिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला शांति समिति के अध्यक्ष खुशबू कुमारी द्वारा मांग किया गया की जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाए। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका नंबर 06182-248701/ 248702 है। यदि कोई अश्लील गाना बजाता है या किसी दूसरे धर्म / समुदाय के प्रति किसी तरह का विवादित बयान देता है, तो अभिलंब इस नंबर पर सूचित किया जा सकता है। पीरों एवं जगदीशपुर के भी शांति समिति के सदस्यगण इस बैठक में शामिल हुए।