मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना
दोनों घायलों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा। BHOJPUR जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में गुरुवार की सुबह पैसे लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें पशु चिकित्सक सहित दो लोग जख्मी हो गये। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल (BHOJPUR) में कराया गया।
घायलों में BHOJPUR जिले के हेमतपुर गांव निवासी पशु चिकितस्क डॉ.शंभू शरण सिंह और विमलेश सिंह है। दोनों एक-दूसरे को पैसे देने व मांगने पर धारदार हथियार से मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं।
भोजपुर में चोरी की पांच बाइक के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
डा. शंभू शरण सिंह ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने मकान बनाने के लिये विमलेश सिंह को 2 लाख रुपये दिया था। उस पैसे को मांगने को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया गया।
वहीं विमलेश सिंह का कहना है कि डा.शंभू शरण सिंह उससे 3 हजार रुपये लिये थे। पैसे मांगने गया तो उसे धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया। इस मारपीट के दौरान डॉ. शंभू शरण का नाक कट गया है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
नकली सोने की गुल्ली दिखाकर झटके दस हजार
बाणसागर जलाशय से मंगलवार को सोन नदी में छोडा गया 179375 क्यूसेक पानी