Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशाहपुर एसएसबी जवान के घर बड़ी चोरी

शाहपुर एसएसबी जवान के घर बड़ी चोरी

Shahpur SSB jawan के घर से चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के सोने के गहने व नगदी चोरी कर ली

थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, छानबीन शुरू

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी शाहपुर: एसएसबी जवान के घर से चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के सोने गहने व नगदी चोरी कर ली। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक के किरानी चक मोहल्ले में घटी। एसएसबी जवान धीरज कुमार पांडे ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब होने के कारण पूरा परिवार 13 अगस्त से ही इलाज के लिए पटना आया हुआ था। इसी बीच 17 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर मे रखे बक्से व अलमीरा का ताला तोड़कर सारे सामान इधर-उधर फेंक दिया गया। साथ ही बक्से व अलमारी तोड़कर 20 तोले सोने के गहने तथा 50 हजार रुपये नगद चोरी निकल गए।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Shahpur SSB jawan
शाहपुर एसएसबी जवान धीरज पांडे के घर बड़ी चोरी

पढ़े- बाबू भरोसा से पेट ना भरेला। सब खाए के समान खतम हो गइल बा। अब त पइसो नइखे की किनाई

Shahpur SSB jawan-एसएसबी जवान धीरज कुमार पांडे ने बताया कि वापस लौटने पर हमलोगों को घटना का पता चला। इस संबंध में पीड़ित जवान द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि मकान का ऊपरी मंजिल निर्माणाधीन है। उसी रास्ते से चोरों द्वारा नीचे से तल्ले में घुसकर चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है ऐसा देखने से प्रतीक होता है। कांड अंकित कर छानबीन शुरू कर दिया गया है।

पढ़े- आरा सदर अस्पताल बना अखाड़ा: दो डॉक्टरों के प्राइवेट स्टाफ में भिड़ंत

पढ़े- निगरानी की टीम ने घूसखोर सीडीपीओ के साथ एक सहायिका को भी दबोचा

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular