Bihiya NP: जल स्वाभाविक रूप से अपनी दिशा में प्रवाहित होता है। लेकिन, बिहिया नपं के वार्ड संख्या-08 में स्थिति ठीक इसके विपरीत है।
- हाइलाइट्स: Bihiya NP
- बिहिया के पूर्व चेयरमैन ने “चश्मा बदलने” की दी सलाह
- स्थानीय वार्ड पार्षद ने की तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग
आरा/बिहिया: भोजपुरी में एक प्रचलित कहावत है “ओरवानी के पानी बड़ेरी नाहीं चढ़ेला” लेकिन इस कहावत के विपरीत बिहिया नगर पंचायत में कार्यरत एजेंसी भोजपुर आरा कंस्ट्रक्शन के द्वारा वार्ड संख्या-08 किए गये कार्यों के बदौलत स्थानीय निवासियों का दैनिक जीवन काफी कठिन हो गया है। जल स्वाभाविक रूप से अपनी दिशा में प्रवाहित होता है। लेकिन, बिहिया नपं के वार्ड संख्या-08 में स्थिति ठीक इसके विपरीत है, परिणाम स्वरूप जल जनित समस्याएँ विकराल रूप धारण करने को आतुर हैं।
लग गया है उद्घाटन का बोर्ड: एजेंसी द्वारा छह महीने पहले शुरू किया गया कार्य चार महीनों से ठप्प पड़ा है। उद्घाटन का बोर्ड लग गया है। भारी अनियमितता के कारण यहाँ नाली का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों का दैनिक जीवन दूभर हो गया है।
योजना का नाम : अजय सिंह के घर से भोला सोनार के घर होते राजू सोनार के घर तक PCC रोड एवं नाली निर्माण कार्य। योजना की प्राक्कलीत राशि- 3043302=00 एवं एकरारनामा की राशि-2738972=00, एजेंसी का नाम भोजपुर आरा कंस्ट्रक्शन है। उपमुख्य पार्षद बिजय कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी मो. शाहिद राजा खान, प्रधान सहायक श्री गौरव कुमार, वार्ड पार्षद श्री रवि कुमार उर्फ लालबाबू और अंत में कनीय अभियंता का नाम भी बोर्ड पर अंकित है।
स्थानीय लोगों के अनुसार एजेंसी द्वारा छह महीने पहले शुरू किया गया कार्य चार महीनों से ठप्प पड़ा है। जनता योजना के पूर्ण होने की प्रतीक्षा में व्याकुल है और उनके धैर्य का बांध अब टूटता जा रहा है। लेकिन बोर्ड पर साफ शब्दों में लिखा है शुभ उद्घाटन श्री सचिन कुमार गुप्ता मुख्य पार्षद नगर पंचायत बिहिया के कर कमलों के द्वारा दिनांक:- 17/10/24 को सम्पन्न हुआ।
वही, पूर्व चेयरमैन दीपक आलोक ने एक सांकेतिक व्यंग्य करते नपं के प्रमुख लोगों से “चश्मा बदलने” की सलाह दी है। वहीं, स्थानीय वार्ड पार्षद रवि कुमार उर्फ लालबाबू ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि जनता को इस दुर्दशा से मुक्ति मिल सके।