आरा(JITENDRA KUMAR) बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव स्थित नट टोली में घुसकर मारपीट करने, झोपड़ी में आग लगाने व बाईक में तोड़फोड़ करने के मामले में बिहिया पुलिस ने चकरही गांव के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहिया थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि उक्त मामलों को लेकर चकरही निवासी राम चुनावन यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव व वहीं के ललन यादव के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
शाहपुर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत
मालूम हो कि चकरही गांव से सोमवार की रात्रि में बकरी चोरी हो जाने को लेकर स्थानीय युवकों ने बगही गांव स्थित नट टोली में घुसकर मारपीट करते हुए एक झोपड़ी में आग लगा दी थी तथा बगही के हीं एक व्यक्ति की बाईक में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. मामले को लेकर दोनों हीं पक्षों द्वारा कई लोगों को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया गया था जिसको लेकर पुलिस ने छानबीन के बाद कार्रवाई की है.
भोजपुर जिले में 23 पुलिस अफसरों को थानों व ओपी में पोस्टिंग भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने की
कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश