Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsसड़क हादसे में बाइक सवार दादा-पोती की मौत, भतीजा जख्मी

सड़क हादसे में बाइक सवार दादा-पोती की मौत, भतीजा जख्मी

बडी खबरः सड़क हादसे में बाइक सवार दादा-पोती की मौत, भतीजा जख्मी

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के पास सोमवार की रात हुआ हादसा

शादी समारोह से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंदा

आरा। आरा-मोहनियां हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक में ठोकर मार दी। उसमें बाइक सवार सड़क हादसे में एक बजर्ग और उनकी चचेरी पोती की मौत हो गयी। जबकि भतीजा जख्मी हो गया, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतकों में सड़क जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी 60 वर्षीय अनत साह और भोला साह की पांच साल की बेटी पीहू कुमारी हैं।
जख्मी उसी गांव के महेश साह हैं। बताया जा रहा है कि तीनों एक शादी समारोह में भाग लेने सहार गांव स्थित मंदिर गये थे। वहां से बाइक से लौट रहे थे, तभी कौंरा गांव के पास पीछे से आ रहे एक वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इसमें बाइक पर पीछे बैठे अनत साह और बीच में बैठी पीहू की मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहे महेश साह जख्मी हो गये। सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

- Advertisment -

Most Popular