Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsपिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से दिनदहाडे़ साढे़ तीन लाख की...

पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से दिनदहाडे़ साढे़ तीन लाख की लूट

Bodha Tola Dhangai :धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला के समीप सोमवार की दोपहर की घटना

बाइक सवार चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, धरपकड़ में जुटी पुलिस

खबरे आपकी बिहार/आरा:- भोजपुर जिले के धनगाईं थाना क्षेत्र के बोधा टोला (Bodha Tola Dhangai) के पास हथियार के बल पर अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया। लूट की यह वारदात सोमवार की दोपहर को हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से चलते बने। लुटेरों की संख्या चार बतायी जा रही है। दिनदहाडे़ लूट की घटना से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गयी। लूट की यह घटना जगदीशपुर निवासी कुंजन कुमार के साथ हुई। उनकी शिवपुर में एसबीआई की सीएसपी है।

बताया जाता है कि संचालक सोमवार दोपहर जगदीशपुर स्थित घर से साढे़ तीन लाख लेकर बाइक से सीएसपी जा रहे थे। तभी पहले सी पीछा कर रहे अपराधियों ने बोधा टोला के पास ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली। उसके बाद हथियार का भय दिखा कर पैसे लूट लिया। उसके बाद लुटेरे बाइक से हथियार लहराते भाग निकले।

Bodha Tola Dhangai-Loot

पढ़े:- बाइक सवार बदमाश झपट्टा मार छीन ले गये रूपये, सुराग पाने में जुटी पुलिस

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत Bodha Tola Dhangai पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी दूर जा चुके थे। इसके बाद वरीय अफसर भी पहुंच गये और मामले की छानबीन में जुट गये है। पुलिस लुटेरों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। इसके लिये हर ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इधर, पुलिस का कहना है कि निर्देश के बावजूद सीएसपी संचालक द्वारा बड़ी रकम ले जाने से पहले सूचना नहीं दी गयी थी।

पढ़े:- दाखिल खारिज करने के नाम पर ऑफिस में रिश्वत ले रहा था सीआई

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular