Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारतीन दिनों से लापता ट्रैक्टर चालक का शव बरामद

तीन दिनों से लापता ट्रैक्टर चालक का शव बरामद

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा बधार स्थित पइन से बरामद हुआ शव

शव का सदर अस्पताल में कराया जा रहा पोस्टमार्टम, छानबीन में जुटी पुलिस

राजस्थान के भिवाडी से स्कॉर्पियो से लौट रहे भोजपुर व बक्सर के 11 लोगों को ट्रक ने रौंदा

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव के बधार में पइन के पास शुक्रवार की शाम एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई।

जानकारी के अनुसार मृतक जमीरा गांव निवासी सीताराम राम का 35 वर्षीय पुत्र जज राम है। वह पेशे से ट्रैक्टर का चालक था। बताया जाता है कि वह बुधवार से ही अपने घर से लापता था। परिजन खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम उसका शव खेत के पइन से मिला।

मुफस्सिल थाना पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों द्वारा फर्द बयान नहीं दिया गया है। फर्द बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। वैसे पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

लूट के 26 हजार रुपये की बरामदगी के लिये बदमाश की पत्नी का खाता फ्रीज

सिविल कोर्ट, जिला जज आवास, जजेज एनक्लेव, पर्यवेक्षण गृह तथा सीजेएम हाता में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular