Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा की नव निर्वाचित महापौर इंदु देवी द्वारा चौक-चौराहों पर जलाया गया...

आरा की नव निर्वाचित महापौर इंदु देवी द्वारा चौक-चौराहों पर जलाया गया अलाव

Arrah mayor Indu Devi: असहायों की सेवा हमारी प्राथमिकता-इंदु देवी

खबरे आपकी बिहार/आरा: आरा की नव निर्वाचित महापौर इंदु देवी ने भीषण शीतलहर (ठंड) से त्रस्त असहाय व राहगीर हेतु अलाव जलाने का शुभारंभ किया। अलाव जलाने का कार्य शीशमहल चौक से किया गया।

अलाव जलाने का काम आरण्य देवी मंदिर, शीश महल चौक, गोपाली चौक, शिवगंज, नवादा, नवादा चौक, स्टेशन, पकडी चौक, रमना मैदान, टाऊन थाना, सिडीगेट, गांगी आदि चौक-चौराहे पर किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर महापौर इंदु देवी (Arrah mayor Indu Devi) ने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता असहाय व जरूरत मंदो की सेवा करना है। भीषण शीतलहर में जनजीवन बहुत प्रभावित हैं। ऐसे में यह पुनित कार्य लोगों के लिए राहत देने का छोटा सा प्रयास हैं। मैं हर संभव देवतुल्य जनता की सेवा में समर्पित रहूंगी।

नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी प्रेम पंकज (ललन जी) ने कहा की मैं शुरू से ही समाजसेवा हेतु संकल्पित हूं । बाढ़, सुखाड़, कोरोना व शीतलहर चाहे कोई आपदा हो मैं हमेशा जरूरतमंदों व असहायों के सेवा करता रहा हूं। आज शीतलहर में हमलोगों ने अलाव जलाकर असहायों की सेवा की। लोगों के आशीर्वाद से मुझे समाजसेवा करने हेतु शक्ति मिलता है।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद मालती सिंह, वार्ड पार्षद गायत्री देवी, राजीव रंजन, चिलबिल सिंह, मुन्ना सोनी, पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार, शालू चौरसिया, रितेश कुमार लड्डू, बाला जी, राहुल चौरसिया, अनिल सिंह, मुकेश लालू, अजीत सिंह, मोनु यादव, मंटु सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular