Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsपुलिस लाइन में सम्मानित हुए व्यावसायी नेता प्रेम पंकज उर्फ ललन

पुलिस लाइन में सम्मानित हुए व्यावसायी नेता प्रेम पंकज उर्फ ललन


Business leader Prem Pankaj को डीएम, एसपी एवं एएसपी ने प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

चुनाव के दौरान सिविल साइड में सराहनीय कार्य के लिए किया गया सम्मानित 

खबरे आपकी आरा। शहर के न्यू पुलिस लाइन में पंचायत चुनाव समाप्ति के उपरांत गुरुवार को सम्मान समारोह एवं बड़ा खाना का आयोजन किया गया। इस मौके पर चुनाव कार्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सिविल साइड से शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायी व कैट भोजपुर के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एसपी विनय तिवारी एवं एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने प्रेम पंकज उर्फ ललन को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावे सार्जेंट मेजर रामविलास चौधरी ने प्रेम पंकज को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।

Business leader Prem Pankaj 1
Business leader Prem Pankaj alias Lalan honored in Police Line Ara

इस मौके पर एडीएम कुमार मंगलम, डीडीसी हरि नारायण पासवान, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, जगदीशपुर एसडीओ, जिले के सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

मंच संचालन ओएसडी सह पुलिस निरीक्षक शशि शेखर चौधरी ने किया। प्रेम पंकज उर्फ ललन के सम्मानित होने पर जिले के कई व्यवसायियों व बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular