Suremanpur firing – पूर्व के विवाद में गरजी थी बंदूकें, तीन को लगी थी गोली
आरा। जिले के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव में गुरुवार कह हुई फायरिंग (Suremanpur firing) को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। दोनों पक्षों की ओर से दर्ज प्राथमिकी में 21 लोगों को आरोपित किया गया है। एक पक्ष द्वारा 10, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से 21 लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार सातों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी हर किशोर राय द्वारा सात आरोपितों की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने की पुष्टि की गयी है।
- गोलीबारी को लेकर दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
एसपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों मे एक पक्ष के ध्रुव राय, रामेश्वर राय, इनके भाई श्रीराम राय और पुत्र संदीप राय हैं। जबकि दूसरे पक्ष के सोनू राय, टुलटुल राय और पियूष राय शामिल हैं। पियूष राय और टुलटुल राय रिश्ते में सहोदर भाई हैं। बता दें कि गुरुवार की सुबह पूर्व के विवाद में सुरेमनपुर गांव के दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये थे। तब जमकर फायरिंग हुई थी। उसमें दोनों पक्षों के तीन लोगों को गोली लग गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
भोजपुर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, तीन को लगी गोली