Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा : दो बाइक की सीधी भिड़ंत में बालक जख्मी

आरा : दो बाइक की सीधी भिड़ंत में बालक जख्मी

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में सोमवार की दोपहर घटी घटना

आरा: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में सोमवार की दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत में एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

IPS हरकिशोर राय भोजपुर के नए एसपी बनाए गए

जख्मी बालक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

जानकारी के अनुसार जख्मी बालक गुंडी गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार है। जख्मी के परिजन ने बताया कि वह आज दोपहर अपने खेत में घूमने गया था जब वह गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर वापस घर आ रहा था।

उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

पुलिस टीम पर हमला करने में प्राथमिकी, धरपकड़ तेज,13 नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोग आरोपित

कार सवार चांदी तस्करों को छोड़ने के आरोप में धिरे दोनों जमादार सस्पेंड

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular