Wednesday, April 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरअस्पताल बना अखाड़ा: दो डॉक्टरों के प्राइवेट स्टाफ में भिड़ंत

अस्पताल बना अखाड़ा: दो डॉक्टरों के प्राइवेट स्टाफ में भिड़ंत

Clash-मारपीट से अस्पताल कैंपस में काफी देर तक अफरतफरी मची रही

लात-घूंसे, लाठी और बेल्ट से जमकर मारपीट, सुरक्षा गार्ड ने मामले को कराया शांत

Bharat sir
Bharat sir

खबरे आपकी भोजपुर। आरा सदर अस्पताल गुरुवार की दोपहर अखाड़ा में तब्दील हो गया। दो डॉक्टरों के कथित प्राइवेट स्टाफ आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। लात-घूंसे, लाठी और बेल्ट भी चले। बीच-बचाव करने गये गार्ड की बेंत छीन एक स्टाफ की पिटाई की गयी। Clash इससे अस्पताल कैंपस में देर तक अफरातफरी मची रही। बाद में अस्पताल के गार्डों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। मारपीट में एक स्टाफ जख्मी हो गया। वह शहर के न्यू शीतल टोला का रहने वाला है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Clash-आरा सदर अस्पताल कैंपस की गुरुवार की घटना

पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त

बताया जाता है कि वह गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल आया था। वहां किसी बात को लेकर उसकी एक अन्य डॉक्टर के स्टाफ से बकझक हो गयी। इसके बाद वह वापस जाने लगा। महिला एवं प्रसूति वार्ड के पास दूसरे डॉक्टर के कथित स्टाफ वहां आ घमके और पहले बेल्ट व फैट-मुक्का से पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा गार्ड का लाठी छीन कर भी उसकी पिटाई कर दी गई।

Clash between private staff of doctors of Ara Sadar Hospital
Clash between private staff of doctors of Ara Sadar Hospital

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

मारपीट की इस घटना से अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज एवं परिजनों में अफरातफरी मच गई। बाद में सदर अस्पताल में मौजूद निजी सुरक्षा गार्डो द्वारा किसी तरह मामले को शांत कराया गया। बीचबचाव करने में सदर अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा गार्डो को भी चोट लग गई। घटना के बाद मारपीट करने वाले सभी भाग निकले। हालांकि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की सूचना नहीं है।

पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular