Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsदानापुर रेल मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाडा

दानापुर रेल मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाडा

Danapur Railway Division-दानापुर मंडल रेल प्रबंधक ने दिलाई स्वच्छता शपथ

पटना। दानापुर रेल मंडल (Danapur Railway Division) में बुधवार से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाङा, स्वच्छता पखवाड़ा 30 सितम्बर तक चलेगा। आज इस मौके पर सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर ने मंडल कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

वहीं आज (Danapur Railway Division) मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यथा पटना जंक्शन, पाटलीपुत्र, राजेन्द्रनगर, दानापुर, राजगीर, बिहारशरीफ, किऊल जंक्शन एवं जमुई इत्यादी जगहों पर भी स्वच्छता शपथ के साथ-साथ स्वच्छता पखवाडा की शुरूआत की गयी।
स्वच्छता शपथ

  • मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहुँगा और उसके लिए समय दूंगा।
  • हर वर्ष 100 घंटा यानि हर सप्ताह दो घंटा श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।
  • मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दुंगा।
  • सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा।
  • मैं यह मानता हुं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहाँ के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।
  • इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।
  • मैं आज जो शपथ ले रहा हुं,वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा।
  • मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढाया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

विदित हो स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन आज (Danapur Railway Division) मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन, रेलवे प्लेटफ़ॉर्म, रेलवे ट्रैक, रेलवे कॉलोनी, कार्यालय आदि स्थानों पर विशेष साफ सफाई की गई। साथ ही साथ लोगों को स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। शपथ ग्रहण के मौके पर अरविन्द कुमार रजक, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एवं रवीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) सहित सभी शाखा अधिकारी एवं रेलकर्मी व सफाई कर्मी उपस्थित रहें।

Ara Harshita विक्रम ने इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति

शाहपुर में कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही छात्रा पर गिरा ठनका घटनास्थल पर ही मौत

आरा पूर्वी गुमटी (Ara Eastern Gumti) पार करना वाहनों के लिये काफी मुश्किल होगा

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular