Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरकोरोना टीकाकरण केन्द्र के डाटा ऑपरेटर की तबीयत बिगड़ी

कोरोना टीकाकरण केन्द्र के डाटा ऑपरेटर की तबीयत बिगड़ी

Data operator बेहोशी हालत में इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल

शहर के संस्कृति भवन में शनिवार की दोपहर घटी घटना

आरा शहर के संस्कृति भवन में चल रहे कोरोना टीकाकरण के दरम्यान गर्मी के कारण एक डाटा ऑपरेटर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। इसके बाद उसे वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग

खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां

Corona Vaccination Center - Data Operator Laxmi Bhushan Sinha's health deteriorated
कोरोना टीकाकरण केन्द्र – डाटा ऑपरेटर लक्ष्मी भूषण सिन्हा की तबीयत बिगड़ी

जानकारी के अनुसार उक्त Data operator डाटा ऑपरेटर नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला निवासी लक्ष्मी भूषण सिन्हा है। इधर, लक्ष्मी भूषण सिन्हा ने बताया कि संस्कृति भवन में एक भी पंखे नहीं है और टीका लेने वाले लोगों के बीच संख्या काफी ज्यादा थी। इसी बीच काम करने के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और गर्मी से बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़

पढ़ें-14 प्रखण्ड अध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 25 सचिव सहित 25 जिला कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular