Corona vaccine Registration-केंद्र परिसर में वैक्सीन लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही
आरा। भोजपुर जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुक्रवार को 20849 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। इस दौरान 2099 भायल का उपयोग किया गया। 18 से 44 आयु वर्ग के 13010 लोगों को प्रथम डोज तथा 42 लोगो को सेकंड डोज दिया गया। वहीं 45 से 60 आयु वर्ग के 3646 लोगों को प्रथम डोज तथा 1947 लोगों को सेकंड डोज दिया गया। वहीं 60 से अधिक आयु वर्ग के 1298 लोगों को प्रथम डोज तथा 856 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया।
पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग
आरा सदर अस्पताल के लावारिस सेवा केंद्र परिसर में शुक्रवार को 660 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। वही 50 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज दिया। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। सदर अस्पताल स्थित लावारिस सेवा केंद्र परिसर में वैक्सीन लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही। लोगों ने ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन (Corona vaccine Registration) कराकर कोरोना का वैक्सीन लिया।
पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़
‘खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां