CPI Male candle march – पुलवामा हमले के शहीदों व् किसान आंदोलन में शहीद किसानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई
खबरे आपकी CPI Male candle march आरा: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत रविवार को आरा में पुलवामा हमले के दूसरी बरसी व किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में सभी शहीदों किसानों श्रद्धांजलि देनें के लिए पुलवामा घटना की जांच कराने, कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जवाहर टोला से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च पूर्वी गुमटी नवादा चौक होते हुए शहीद भगत सिंह के मूर्ति करमन टोला के पास समाप्त की गई। कैंडल मार्च के दौरान सभी जवानों एवं किसानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, उसके बाद सभा आयोजित की गई!
CPI Male takes out candle march on second anniversary of Pulwama attack
फुटबॉल मैच का मुख्य आकर्षण कुंडेश्वर गांव के तीन बोरों खिलाड़ी नाइजीरिया देश के
कैंडिल मार्च में भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम, नगर कमेटी सदस्य सत्यदेव कुमार, राजेंद्र यादव, सुरेश पासवान, अमित कुमार बंटी, शहीद विद्यासागर सिंह की पत्नी मीना सिंह, संतविलास राम, शिवराज कुमार,छोटेलाल सिंह, मनीष कुमार, भीम पासवान, शिवराज कुमार,मनीष कुमार, श्रवण कुमार, बब्लू गुप्ता, अशोक कुमार अधिवक्ता, बुचुल कुमार, गुजंन कुमार, मुकुल कुमार, अविनाश कुमार, विक्की कुमार, प्रियांशु कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार, दिवाकर कुमार, दीपक कुमार, शुभम कुमार सहित कई लोग इस मार्च में शामिल हुए।
निबंधन ऑफिस के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से डीड के कागजात में हेराफेरी और जाली हस्ताक्षर