Dalipur dih Dhangai धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुर डीह गांव की घटना
खबरे आपकी आरा: भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुर डीह गांव (Dalipur dih Dhangai) में रविवार की सुबह एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मुंह से झाग आने के कारण जहरीला पदार्थ खाने से मौत की बात कही जा रही है। वहीं उसके परिजन पैसे के लिये खाने में जहर देकर हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं। मृत युवक उसी गांव का निवासी हैप्पी पटेल (32 वर्ष) है। घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पैसे के लिये बहलाकर ले जाने के बाद जहर देने का अंदेशा
पति के दोस्त से महिला को हुआ प्यार, प्रेमी संग फरार
स्वतंत्रता संग्राम और वीर कुंवर सिंह के वीरता का गवाह है गंगानदी का शिवपुर घाट
Dalipur dih Dhangai मृतक के बड़े भाई न्यूटन पटेल ने बताया कि वह मालगुजारी पर खेती करता था। उसे एक व्यापारी द्वारा चालीस हजार रुपये दिये गये थे, जो उसके पास ही थे। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे वह बाजार गया था। उसके बाद दो साथी उसे बहलाकर मुसहर टोली लेकर चले गये। वहां उसे खिलाया गया और शराब पिलाई गयी। उसके बाद वह वहीं बेहोशी की हालत पड़ा था। बाद में एक ग्रामीण द्वारा उसे बेहोशी की हालत में शाम करीब 6 बजे वापस घर लाया गया। इस पर घर के लोगों ने सोचा कि नशा करने से वह बेहोश है। सुबह तक ठीक हो जाएगा।
Dalipur dih Dhangai – Youth feared to be killed by poison feeding
परिजन गांव के ही दो युवकों पर खाने में जहर देकर हत्या करने की जता रहे आशंका
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस
लेकिन रविवार की सुबह वह उसे उठाने गया तो हैप्पी मृत दिखा और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उसके सारे पैसे भी गायब थे। भाई न्यूटन पटेल ने पैसे के लिये खाने में जहर देकर हैप्पी की हत्या किये जान की आशंका जतायी है। पुलिस के अनुसार युवक की मौत खाने में जहर देने कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। मृत युवक तीन भाइयों में मांझिल था। उसके परिवार में मां विद्यावती कुंवर, भाई न्यूटन पटेल, विकास पटेल और दो बहन रागिनी देवी व निधि देवी है। मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। उसकी मां विद्यावती कुंवर सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
दो साल से अधिक समय तक एक थाने में जमे अफसरों का तबादला
आरा जेल के एक बंदी की बातचीत के ऑडियो में कही जा रही हत्या की बात