Ara encounter बड़हरा तथा आरा नगर में लूट समेत दो कांडो में आरोपित है जख्मी साधु गिरी
आरा पुलिस टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज के समीप मुठभेड़ स्थल (Ara encounter) से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया। जख्मी अपराधी का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। उसके कमर के नीचे लगी गोली आरपार हो गई है। इस बात का खुलासा एक्सरे से हुआ। एसपी हर किशोर राय के अनुसार साधु गिरी लूट के दो मामलों में वांटेड था। उसके खिलाफ बड़हरा और आरा टाउन थाना में मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस बीच सोमवार की शाम पुलिस रेड करने पहुंची, तभी उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की गयी। उसमें उसके गोली लग गयी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?
Desi katta, cartridge and khokha recovered from Ara encounter site