Deul Jagdishpur – विद्युत पोल के सहारे नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा
आरा। Deul Jagdishpur भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव में शुक्रवार की सुबह नदी में डूबने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
Deul Jagdishpur-Dead-body
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव में शुक्रवार की सुबह घटी घटना
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
जानकारी के अनुसार (Deul Jagdishpur) मृतक दिउल गांव निवासी 76 वर्षीय पुत्र जगदीश पंडित है। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह वे खेत में जाने के लिये नदी पार कर रहे थे। नदी पार करने के लिए बिजली का पोल बिछाया गया था। उसी बीच वे असंतुलित होकर नदी में गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। बताया जाता है कि परिवार में पत्नी दुर्गा देवी, एक पुत्र गोपाल प्रसाद एवं एक पुत्री किरण देवी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी दुर्गा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम!
एसपी बोलेः गोली से जख्मी युवक जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां नहीं चली है गोली
लकडी के प्लाई को काटकर बनाए गए तहखाने से हो रही थी शराब की तस्करी
गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता में देश भर में मिला है तीसरा स्थान
भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी