Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में भागड़ से अज्ञात युवक का शव बरामद

भोजपुर में भागड़ से अज्ञात युवक का शव बरामद

Dharmagatpur Shahpur – शव मिलते ही गांव तथा आसपास के इलाके में मची सनसनी

आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत धर्मागतपुर गांव (Dharmagatpur Shahpur) के समीप भागड से रविवार को एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया गया। शव मिलते ही गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी। बताया जाता है कि रविवार की सुबह गांव के लोग शौच के लिए गए भागड़ के समीप गये थे। तभी पानी मे शव देख स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। ओपी प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार शव अज्ञात युवक का है। जिसकी उम्र तकरीबन 30 से 40 वर्ष के बीच है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक के मौत के कारणो का पता चलेगा।

नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित

पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है

राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा

एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार

साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ

- Advertisment -

Most Popular