special vaccination-आरा शहरी क्षेत्र अंतर्गत ननि क्षेत्र के 45 वार्डों में भी होगा टीकाकरण कार्य
45 वार्डों में वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट प्रशासन ने की जारी
18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के नागरिको को आॅन द स्पाॅट दिया जाएगा कोरोना का टीका
पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 5 बजे तक होगा टीकाकरण
डीएम की अपीलः विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं जिलेवासी
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले में कोविड-19 का special vaccination विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसकी आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहें।
बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। 16 जून 21 को जिले में special vaccination विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकांे को कोविड-19 का टीका आॅन स्पाॅट देने का लक्ष्य रखा गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष टीकाकरण अभियान हेतु कार्ययोजना तैयार कर सभी प्रकार की तैयारी ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
पढ़े : बारात में गजराज का हंगामा, दूल्हा बग्गी से कूदकर भागा
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी से माॅनीटरिंग कर विशेष टीकाकरण अभियान की सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त संख्या में कार्यबल/आवश्यक संसाधन लगाकर विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनायेंगे।
आरा शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में दिनांक 16 जून 2021 को कोविड-19 टीकाकरण कार्य पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 5 बजे तक किया जाएगा। टीकाकरण को लेकर 45 वार्डों में केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिले में अब तक कुल 2 लाख 85 हजार 262 लोगो को टीका लगाया जा चुका है।
पढ़े : फेसबुक के जरिये हुआ था प्यार, इसी वर्ष हुई थी शादी,कमरे में झुलता मिला शव
डीएम ने जिलेवासियों से अपील किया है कि 16 जून 21 को जिले में चलाये जा रहे special vaccination विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने एवं कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाये एवं अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी जागरूक कर टीकाकरण करवायें। कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु टीकाकरण कराना ही एकमात्र उपाय है। जितनी जल्दी से जल्दी जिलावासी टीकाकरण करवा लेंगे, उतनी ही जल्दी जिला के लोग कोरोना महामारी के संक्रमण से बच सकेंगे।
पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया