- Ara Sadar Hospital में साफ-सफाई की पायी गयी कमी
- 8 की जगह निरीक्षण के समय मात्र 5 एम्बूलेंस ही खड़े मिले
- पंजी पर तीन एएनएम द्वारा 10 दिनों से नहीं बनायी गयी थी उपस्थिति
- वार्ड में बेडशीट एवं चादर बिछा हुआ नहीं पाया गया
- सदर अस्पताल में स्थित 01 चापाकल खराब पाया गया
आरा। डीएम रोशन कुशवाहा ने सोमवार की सुबह Ara Sadar Hospital का औचक निरीक्षण किया। इससे सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान कई खामिया उजागर हुई।
- सदर अस्पताल स्थित रैन बसेरा के बाहर कोरोना की जांच किया जा रहा था, जिसे भवन के अंदर जांच कराने हेतु सीएस को निर्देशित किया गया।
- प्रसुती एवं स्त्री रोग विभाग का कार्यालय बंद पाया गया। जांच केन्द्र बंद पाया गया एवं वहां उपस्थित मरीज के परिजनों द्वारा जानकारी दी गयी कि जांच हेतु राशि की मांग की जाती है। जांच केन्द्र के बाहर किन-किन चीजों की जांच की जाती है, उसका साइनेज भी नहीं पाया गया। सीएस को मामले की जांच कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।
- जन औषधि दवा केन्द्र की जांच की गयी, वहां उपस्थित कर्मी द्वारा दवा के संबंध में किसी पंजी का संधारण नहीं होने के संबंध में जानकारी दी गयी। विधिवत् पंजी का संधारण कराने का निर्देश दिया गया।
- जांच के समय हॉस्पीटल मैनेजर अनुपस्थित थे, कुछ समय बाद हॉस्पीटल मैनेजर उपस्थित हुए। साथ ही दवा वितरण करने वाला कर्मी भी अनुपस्थित पाया गया।
- वार्ड का निरीक्षण किया गया। वार्ड में बेडशीट एवं चादर नहीं पाया गया। सभी वार्डो में बेडशीट एवं चादर बिछाने का निर्देश सीएस को दिया।
- कैदी वार्ड में 1 कैदी मरीज पाया गया, जो दो दिन पहले सदर अस्पताल, में एडमिट हुआ था।
- Ara Sadar Hospital में किन-किन चिकित्सक एवं स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार किस समय है, इस संबंध में साइन बोर्ड भी लगा हुआ नहीं पाया गया व कहीं वाल लेखन भघ नही पाया गया। सीएस को चिकित्सक एवं स्टाफ की रोस्टर ड्यूटी का साईन बोर्ड बड़े अक्षरों में लगवाने का निर्देश दिया गया, ताकि मरीजों को समस्या का सामना नही करना पड़े।
- डॉ. एसके प्रसाद चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। प्रतिमा कुमारी, किरण कुमारी एवं पुष्पा कुमारी एएनएम द्वारा उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति 10 दिनों से बना हुआ नहीं पाया गया। सीएस से उक्त चिकित्सक एवं कर्मी से स्पष्टीकरण कर मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
- Ara Sadar Hospital में लगे हुए एम्बूलेंस की जांच की गयी। जांच के समय एम्बूलेंस के ड्राइवर अनुपस्थित पाये गये। एम्बूलेंस में ऑक्सीजन मास्क खराब पाया गया, साथ ही मशीनरी भी कार्य करते हुए नहीं पाया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर भी 1 खराब पाया गया। वहां के कर्मी द्वारा जानकारी दी गयी कि 8 एम्बूलेंस कार्यरत है। लेकिन निरीक्षण के समय मात्र 5 एम्बूलेंस ही खड़े पाये गये। जिसमें भी मास्क, मशीनरी सही नहीं पाया गया। सीएस को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसी सम्मान फांउडेशन से उक्त के संबंध में स्पष्टीकरण करेंगे एवं जितने एम्बूलेंस कार्यरत हैं, उसके मशीनरी की मरम्ति कराकर फंगशनल करायेंगे एवं प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।
- सदर अस्पताल में साफ-सफाई की कमी पायी गयी। सीएस को साफ-सफाई नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया।
- सदर अस्पताल में स्थित 01 चापाकल खराब पाया गया, जिसकी मरम्मति कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रo आरा को दिया गया है।
- दवा वितरण केन्द्र की जांच की गयी। 48 प्रकार की दवाएं पायी गयी दवा वितरण का पंजी पर इंट्री 07 दिसम्बर तक ही पाया गया। प्रतिदिन दवा वितरण का नियमानुसार पंजी पर इट्री कराने हेतु निर्देश दिया गया।
- Ara Sadar Hospital में उपस्थित मरीज के परिजनों द्वारा रात्रि में नॉर्मल डिलीवरी कराने के नाम पर रात्रि स्टाफ द्वारा राशि मांगने की शिकायत की गयी। इस मामले की जांच कर संबंधित कर्मी को चिन्हित करते हुए उस पर कार्रवाई करने का निर्देश सीएस को दिया गया।
औचक निरीक्षण के उपरांत डीएम श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार की ओर से जो सेवाएं एवं दवाइयां दी गई। उस पर यहां कितना अमल होता है। इसका जायजा लिया गया।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
हर्ष फायरिंग पर एसपी के तेवर तल्ख, सभी थानों को जारी हुआ आदेश