पेट, छाती, ह्रदय एवं नस रोग का किया जाएगा इलाज
आज शहर के बड़ी मठिया महावीर टोला स्थित वर्दमान मेडिकल के समीप मंगलवार को जनरल फिजिशियन सह सदर अस्पताल आरा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात प्रकाश (Dr.Prabhat) के क्लीनिक का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. प्रभात प्रकाश के दादा नुनु बाबू झा, फिजिक्स के प्रोफेसर भास्कर सहित कई लोग उपस्थित थे।
असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को इलाज में मिलेगी सुविधा-डाॅ. प्रभात
आरा में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार
इस मौके पर डॉ. प्रभात प्रकाश (Dr.Prabhat) ने कहा की इस क्लीनिक में मुख्य रूप से पेट, छाती, ह्रदय एवं नस रोग का इलाज किया जाएगा। क्लीनिक में मरीजो के लिए शुल्क कम रखा गया है। एक बार फीस देने पर एक माह तक इलाज किया जाएगा।
इसके साथ ही असहाय एवं जरुरतमंद लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। उनसे किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्हें यथा संभव दवाइयों भी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि उन्हें इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हो सके। जरूरत पड़ी तो मैं अपने चिकित्सक मित्रों से भी सहयोग लेकर उनका इलाज करूंगा।इस मौके पर प्रोफेसर भास्कर सहित कई लोग उपस्थित थे।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
मामला भोजपुर के शाहपुर एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की सरकारी राशन पर मनमानी का
आरा में सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये दर्जन भर यात्री
संभावना स्कूल के 35 एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग आफिसर कर्नल तरसेम सिंह ने प्रदान किया ‘ए’ सर्टिफिकेट