Dularpur – गरीब व असहाय महिलाओं के बीच साड़ी वितरण
खबरे आपकी Dularpur आरा। जिले के गड़हनी प्रखंड के कुरकरी पंचायत के दुलारपुर गांव में शुक्रवार को समाजसेवी सूरज प्रसाद सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई । गांव एवं प्रखंड से आये लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गयी।
पुण्यतिथि के मौके पर स्व. सूरज प्रसाद सिंह के पुत्र व मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार सिंह, कुरकुरी पंचायत की वर्तमान मुखिया सरिता सिंह के द्वारा Dularpur में करीब दो सौ गरीब व असहाय महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया।
बता दें कि सूरज प्रसाद सिंह क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। समाज में उनकी एक अलग पहचान थी। मौके पर कामता सिंह, अदित्य नारायण सिंह, गिरिजा देवी, विजय राम, लाला सिंह, विजय ठाकुर, अनुराग, अविनाश एवं अनिका कुमारी थी।
Dularpur-Clothing distributed on the death anniversary of Suraj Prasad Singh
गुरुजी ने लकड़ी के डंडे से की प्रधानाध्यापक की पिटाई, पड़े कई टांके