पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा: भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव में बुधवार की सुबह नहर में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया नहर के समीप बुधवार की सुबह घटी घटना
भोजपुरः नहर में डूबने से बुजुर्ग की मौत
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग पियनिया गांव निवासी स्व.दुबली राम का 63 वर्षीय पुत्र ललन राम है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह शौच करने के लिए नहर के किनारे गए हुए थे। शौच करने के दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और नहर में गिरकर डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों के द्वारा शोर किया गया। जिसके पश्चात ग्रामीण वहां पहुंचे एवं ग्रामीणों के सहयोग से बुजुर्ग के शव को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी
बदमाशों ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के भाई को दिनदहाड़े मारी गोली