Farna Village मुंह में लगी गोली गर्दन के पास फंस गई थी
मो. वसीम खबरे आपकी Farna Village आरा। बड़हरा के फरना गांव में गोली लगने से जख्मी युवक का ऑपरेशन डॉक्टर विकास सिंह ने किया। इस दौरान उसके मुंह में लगी गोली को निकाला। तकरीबन एक घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान मरीज की हालत स्थिर है। लेकिन उसे भी चार-पांच दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
चिकित्सक ने बताया कि जख्मी युवक को गोली मुंह में लगी थी, वह गर्दन के पास फंस गई थी। उसे निकाल दिया जाएगा। जिसके कारण उसका जीभ एवं उसके ऊपर-नीचे के जबड़ा डैमेज हो गया था। जिसे रिपेयर कर दिया गया है। अब हालत उसकी हालत बिल्कुल स्थिर है।
पढ़े :- भोजपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक के मुंह में मारी गोली
पढ़े :- पुलिस ने सील की मकान,हरियाणा से मंगायी गयी थी शराब की खेप, सप्लाई से पहले जब्त
बता दें कि बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव Farna Village में हथियारबंद लोगो ने एक युवक जयवीर कुमार को मुंह में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था। बावजूद इसके परिजन उसे पटना नही ले जाकर आरा शहर में स्थित बाबू बाजार निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पढ़े :- जीपीएस ट्रैकिंग के जरिये एसपी के पेट्रोलिंग में फंस गयी तीन थानों की पुलिस