Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नपं में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं, लोगों को सताने लगा...

शाहपुर नपं में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं, लोगों को सताने लगा डेंगू का डर

Dengue: बिहार में डेंगू विस्फोटक रूप लेता जा रहा है। राज्य के अन्य जिलों में भी जांच में डेंगू पीड़ित मरीज मिल रहे हैं। इससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Dengue: बिहार में डेंगू विस्फोटक रूप लेता जा रहा है। राज्य के अन्य जिलों में भी जांच में डेंगू पीड़ित मरीज मिल रहे हैं। इससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

  • हाइलाइट : Dengue
    • इस सीजन केवल दो बार घुमाया शाहपुर नपं के मुख्य सड़कों पर फॉगिंग मशीन
    • शाहपुर के स्थाई निवासियों ने कहा गली-मोहल्लों में तो इसका दर्शन भी दुर्लभ है

Dengue आरा/शाहपुर: मौसम में हो रहे बदलाव के बीच बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। तेज बुखार, बदन दर्द और प्लेटलेट्स कम होने जैसे लक्षण लेकर लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में डेंगू का डर लोगों को सताने लगा है। शाहपुर नगर पंचायत की हकीकत यह है कि कहीं भी मच्छरों से निपटने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव भी शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों का डर भी लाजिमी है।

दरसअल नगर पंचायत शाहपुर के कई वार्डों में बारिश के कारण जमे पानी में मच्छरों के लार्व पनप रहे हैं। हाल के दिनों में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोगों के घरों में दिन में भी मच्छर भनभनाते नजर आ रहें हैं। खासकर सितंबर-अक्टूबर महीने में डेंगू के साथ मलेरिया का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में मच्छरों के प्रकोप को रोकना बेहद जरूरी है। बावजूद नगर के वार्डों में मच्छरों के प्रकोप को रोकने में नगर पंचायत शाहपुर पूरी तरह फेल है।

शाहपुर नगर पंचायत में सही तरीके से ना तो फॉगिंग हो रही है और ना ही स्प्रे मशीन से एंटी लार्वा का छिड़काव हो पा रहा है। सिर्फ कागजों पर ही रिपोर्ट बनाई जा रही है। यही नहीं नाला गंदे पानी से लबालब है, इसमें चूना-ब्लीचिंग तक का छिड़काव नहीं कराया गया है। यह स्थिति तब है जब नगरवासियों को मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए नगर पंचायत के पास एक नहीं कई फॉगिंग मशीन है। बावजूद नगर क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग नहीं कराई जा रही है।

एंटीलार्वा-फॉगिंग का कार्य तय चक्र के अनुसार सुनि‍श्चि‍त कि‍या जाए: बिजय सिंह

पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह ने कहा की नगर पंचायत में एंटीलार्वा का छि‍ड़काव नहीं हुआ है। फॉगि‍ंंग भी नहीं कराई जा रही है। नाली की सफाई नहीं होने एवं जल जमाव से नगर की हालत बदतर हो गई है। ऐसे में एंटीलार्वा-फॉगिंग का कार्य तय चक्र के अनुसार सुनि‍श्चि‍त कि‍या जाए।

इस सीजन में केवल दो बार घुमाया फॉगिंग मशीन

लोगों का कहना है कि कभी-कभार मुख्य सड़कों पर फॉगिंग मशीन को घुमा दिया जाता है, गली-मोहल्लों में तो इसका दर्शन भी दुर्लभ है। इधर, दुकानदारों का कहना है की मात्र एक फॉगिंग मशीन को मुख्य सड़क पर इस सीजन में केवल दो बार घुमाया गया है। उधर, ईओ निशांत आलम ने बताया कि नगर पंचायत में एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश दिया गया है ।

बिहार में बढ़ने लगी डेंगू संक्रमितों की संख्या

बिहार में डेंगू विस्फोटक रूप लेता जा रहा है। राजधानी पटना के कंकड़बाग और अजीमाबाद हॉटस्पॉट बन गए हैं। शनिवार को डेंगू के 33 और राज्य भर में 53 मरीज मिले हैं। अब कुल डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 280 पर पहुंच गयी है। राज्य के अन्य जिलों में भी जांच में डेंगू पीड़ित मरीज मिल रहे हैं। इससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular