आरा। शहर में कोरोना संबंधी अफवाह और तीन चर्चित डाक्टरों के संक्रमित होने की गलत सूचना प्रचारित करना दो लोगों को काफी महंगा पड़ गया। दोनों के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी।
घुस लेना देना दोनों अपराध है पांच लाख का आरोप साबित करें मुख्यपार्षद- भोला खां
साइबर सेनानी ग्रुप में खबर पोस्ट करना पडा महंगा
थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी के अनुसार घेंघटा निवासी वीरबल केसरी और पिरौंटा निवासी मुकेश कुमार द्वारा शहर के तीन चर्चित डाक्टरों के कोरोना से संक्रमित होने की भ्रामक खबर फैलायी गयी थी। थाने के साइबर सेनानी ग्रुप में यह खबर पोस्ट की गयी थी। इसे लेकर दोनों के खिलाफ केस किया गया
भोजपुर में 29 पुलिस कर्मियों का तबादला-पुलिस लाइन से भेजे गये थाना सहित अन्य कार्यालय