Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsबूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के आपसी वर्चस्व के विवाद में मारी...

बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के आपसी वर्चस्व के विवाद में मारी गई गोली

  • Ara Civil Court Firing हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • एसपी बोलें: बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के आपसी वर्चस्व के विवाद में मारी गई गोली
    • घायल व्यक्ति का नाम गोपाल चौधरी है, वह 2016 में एक हत्याकांड के अभियुक्त थे

Ara Civil Court Firing आरा। इस मामले एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सिविल कोर्ट के गेट से थोड़ी दूर रमना मैदान के पास में अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी। घायल व्यक्ति का नाम गोपाल चौधरी है, वह 2016 में एक हत्याकांड के अभियुक्त थे। उक्त कांड में अपनी जमानत नहीं टूटे, उसको देखने के लिए वे सिविल कोर्ट आए थे। दो लड़के उनके पास भीड़ में आए और कान से सटाकर गोली मार दिए, जिन्हे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति अभी खतरे से बाहर है और इलाजरत है। गोली बाहर निकल गई है,

पढ़ें :- कुख्यात बूटन और रंजीत चौधरी गिरोह की अदावत में मारा गया प्रॉपर्टी डीलर

एसपी ने कहा की सत्यापन में पता चला कि यह मामला बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के आपसी वर्चस्व का विवाद है, जिसमें 2016 में रंजीत चौधरी के भाई की हत्या बूटन चौधरी और उनके लोगों ने की थी। गोपाल शर्मा उस कांड में अभियुक्त है और बुटन चौधरी की तरफ से है लगभग सत्यापित हो गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है । फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है और अभियुक्तों के लिए छापामारी चल रही है। अभियुक्तों प्राथमिक स्तर पर पहचान कर ली गई है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़ें :- मुखिया से उधार में हथियार लेकर की गयी थी दीपू चौधरी की हत्या

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular