Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsमवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट-महिला समेत चार जख्मी

मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट-महिला समेत चार जख्मी

सभी जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में शुक्रवार की दोपहर घटी घटना

आरा। जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में गैरमजरूआ जमीन पर मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में बबन सिंह, उनका पुत्र चंदन कुमार, विमलेश सिंह एवं ललिता देवी है।

घुस लेना देना दोनों अपराध है पांच लाख का आरोप साबित करें मुख्यपार्षद- भोला खां

बताया जाता है कि गांव में ही एक गैरमजरूआ जमीन पर जख्मियों द्वारा मवेशी बांधा जा रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग वहां आ धमके और मवेशी बांधने से मना करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें एक पक्ष से एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कोविड-19 को लेकर डीएम, सीएस, सदर अस्पताल के अधीक्षक व अन्य अफसरों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

भोजपुर में 29 पुलिस कर्मियों का तबादला-पुलिस लाइन से भेजे गये थाना सहित अन्य कार्यालय

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular