Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsशाहपुर के गौरा में आयुष मिनी चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 मार्च...

शाहपुर के गौरा में आयुष मिनी चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 मार्च को

Gaura Ayush Camp जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जफर सादिक ने स्थल का किया निरीक्षण

मो. वसीम खबरे आपकी Gaura Ayush Camp आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के गौरा गांव में आयुष मंत्रालय भारत सरकार व राज्य आयुष समिति बिहार पटना के सहयोग एवं जिला आयुष समिति के सौजन्य से 6 मार्च को अंतिम चरण का मिनी शिविर आयोजित किया जाएगा।

भोजपुर में तीन सफल आयुष मिनी शिविर के बाद शाहपुर प्रखंड के गौरा गांव में अंतिम चरण का एकदिवसीय आयुष मिनी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जफर सादिक ने दी। उन्होंने बताया कि आयुष मिनी शिविर में रोगियों को मुफ्त में चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया जाएगा। शिविर में निःशुल्क खून जांच भी किया जाएगा।

उन्होंने ग्रामीणों से Gaura Ayush Camp आयुष मिनी शिविर का लाभ लेने की अपील किया है। शिविर का संचालन प्रातः दस बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं यूनानी पद्धति से मरीजों का जांच व चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। शिविर आयोजित करने हेतु स्थल निरीक्षण जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जफर सादिक एवं अन्य कर्मियों ने किया।

पढ़े :- लोगों की जरा सी लापरवाही से बढ़ सकती है संक्रमण प्रसार की सम्भवना

Gaura Ayush Camp
शाहपुर के गौरा में आयुष मिनी चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 मार्च को

पढ़े :- क्या करें ब्लड प्रेशर एवं सुगर के मरीज की न हो हार्ट अटैक का खतरा 

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular