Gausganj – मुठभेड़ के दौरान अपराधी को लगी गोली
जख्मी अपराधी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के Gausganj गौसगंज विश्वकर्मा मंदिर पानी टंकी के समीप सोमवार की शाम पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गया। जबकि धडपकड के दौरान डीआईयू के दो जवान घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मुडभेड के दौरान आधा दर्जन राउंड फायरिंग की सूचना है।
Gausganj – encounter between police and criminal in Ara
टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज विश्वकर्मा मंदिर के समीप की घटना
मुठभेड़ में धडपकड के दौरान दो जवान घायल
जानकारी के अनुसार जख्मी अपराधी शहर के गौसगंज (Gausganj) गांगी पुल राठौर नगर निवासी मुन्ना गिरी का पुत्र विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी है। गोली उसके कमर के पास लगी हुई है। मुठभेड़ के दौरान धरपकड़ में दो जवान धर्मेंद्र एवं संजीत धायल हो गए। जख्मी अपराधी बड़हरा थाना में लूट के केस में वांटेड है। बताया जाता है कि भोजपुर की डीआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी गौसगंज (Gausganj) विश्वकर्मा मंदिर पानी टंकी के पास छिपा हुआ है। जैसे ही टीम के प्रशांत कुमार एवं प्रदीप भास्कर दल बल के साथ पहुंचे। तभी अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अपराधी को एक गोली लगी। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर छानबीन में जुट गए।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?