Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़

आरा में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़

Gausganj – मुठभेड़ के दौरान अपराधी को लगी गोली

जख्मी अपराधी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के Gausganj गौसगंज विश्वकर्मा मंदिर पानी टंकी के समीप सोमवार की शाम पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गया। जबकि धडपकड के दौरान डीआईयू के दो जवान घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मुडभेड के दौरान आधा दर्जन राउंड फायरिंग की सूचना है।

टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज विश्वकर्मा मंदिर के समीप की घटना

मुठभेड़ में धडपकड के दौरान दो जवान घायल

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार जख्मी अपराधी शहर के गौसगंज (Gausganj) गांगी पुल राठौर नगर निवासी मुन्ना गिरी का पुत्र विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी है। गोली उसके कमर के पास लगी हुई है। मुठभेड़ के दौरान धरपकड़ में दो जवान धर्मेंद्र एवं संजीत धायल हो गए। जख्मी अपराधी बड़हरा थाना में लूट के केस में वांटेड है। बताया जाता है कि भोजपुर की डीआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी गौसगंज (Gausganj) विश्वकर्मा मंदिर पानी टंकी के पास छिपा हुआ है। जैसे ही टीम के प्रशांत कुमार एवं प्रदीप भास्कर दल बल के साथ पहुंचे। तभी अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अपराधी को एक गोली लगी। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर छानबीन में जुट गए।

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular