Gopali Chowk व आरा शहर के बस स्टैंड में खुले में बिक रहा था मिठाई
मो. वसीम खबरे आपकी Gopali Chowk आरा शहर के बिना एफएसएएआई के अनुज्ञप्ति के संचालित हो रहे दुकानदारों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आरा के बस स्टैंड के निकट खुले में मक्खी लग रही मिठाईयों को फेंकवाया गया। शहर के गोपाली चौक स्थित प्रतिष्ठान GIFFI MEANS के विरुद्ध विभागीय शिकायत के पश्चात निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के बाद गोपाली चौक स्थित प्रतिष्ठान को बंद करने का दिया आदेश
खुले में खाद्य सामग्री बेचने तथा बिना लाइसेंस वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के क्रम में लाइसेंस नहीं होने के कारण दुकानदार को बन्द करने के आदेश दिया गया है। इसकी सूचना टाउन थाना को भी दिया गया है। आगे भी खुले में खाद्य सामग्री बेचने तथा बिना लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन वाले खाद्य करोबार कर्ता के विरुद्ध कानून कार्रवाई की जाएगी।
पढ़े :- पुलिस ने सील की मकान,हरियाणा से मंगायी गयी थी शराब की खेप, सप्लाई से पहले जब्त
पढ़े :- जीपीएस ट्रैकिंग के जरिये एसपी के पेट्रोलिंग में फंस गयी तीन थानों की पुलिस