Gopalpur Holi Milan: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 07 (गोपालपुर) में सोमवार की संध्या होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Gopalpur Holi Milan
- होली मिलन समारोह में अतिथियों को फूलमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 07 (गोपालपुर) में सोमवार की संध्या होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आपसी समन्वय और एकजुटता के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के युवा नेता लोकप्रिय राकेश विशेश्वर ओझा ने किया। सामाजिक सद्भाव के साथ अबीर-गुलाल के रंगों से सराबोर इस कार्यक्रम में राकेश ओझा ने उपस्थित सभी लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इसके पूर्व मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि राकेश विशेश्वर ओझा एवं शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन बिजय सिंह, समाजसेवी प्रमोद ओझा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आयोजक पिंटू पांडेय, अंजनी पांडेय, साधु पांडेय, बचाजी पांडेय, पत्रकार विकास पांडेय, संजय पांडेय, पवन पांडेय, श्रीमन पांडेय, सतेन्द्र यादव द्वारा फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर युवा नेता राकेश ओझा ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। इस पर्व में ऊंच-नीच और अमीर-गरीब का भेदभाव मिट जाता है। उन्होंने प्राकृतिक रंग अबीर- गुलाल से होली खेलने की अपील लोगों से की। साथ ही इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम सामुदायिक भावना को सुदृढ़ करनेवाले आयोजन कमिटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद किया।
होली मिलन समारोह के दौरान सोमवार की देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बूढ़ा व्यास और प्रभुनाथ तिवारी द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक होली और फगुआ गीतों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। दोनों व्यासों के बीच कार्यक्रम के दौरान हंसी के फब्बारे का उपस्थित लोगों ने खूब आनंद लिया।