Mla Rahul tiwari शाहपुर के कई गांवों के गोवर्धन पूजा में शामिल हुए
Mla Rahul tiwari शाहपुर: क्षेत्र में पारंपरिक तौर तरीके के साथ मनाया गया गोवर्धन पूजा। इस अवसर पर यदुवंशी समाज के लोगों ने गोवर्धन पर्वत का प्रतीकात्मक गोवर्धन पूजा स्थल पर सामूहिक तौर पर मिलजुल कर भगवान कृष्ण एवं गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई। इसके साथ-साथ लोगों ने पारंपरिक अस्त्रों के साथ कला बाजिया भी दिखाई। कुछ युवाओं द्वारा लाठी, तलवार तथा वाना जैसे पारंपरिक अस्त्रों के साथ बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया गया। जिसे लोगों ने खूब सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने भरौली, सरना, सोनवर्षा, रमदतही, तथा गोपालपुर के गोवर्धन पूजा में शामिल होकर स्थानीय लोगों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा अहंकार पर जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। यह पूजा सभी को सम्मान देने वाला पूजा भी बताया जाता है।
Mla-Rahul-tiwari-Govardhan-puja-shahpur.jpg
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Ara road jam एसपी के निर्देश पर 30 लोगों पर दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी,5 गिरफ्तार
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल