Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाप्रखर समाज सेवी हाजी अब्दुल हक अंसारी हुए सुपुर्देखाक

प्रखर समाज सेवी हाजी अब्दुल हक अंसारी हुए सुपुर्देखाक

Haji Abdul Haq Ansari आरा / बिहिया: नगर पंचायत बिहिया अंतर्गत साहेब टोला वार्ड 01 निवासी सेवा निवृत शिक्षक सह प्रखर समाज सेवी हाजी अब्दुल हक अंसारी विगत रविवार को बाइक दुघर्टना में घायल हो गए थे जिनका पटना इलाज चल रहा था आज सुबह इलाज के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो गई ।

मृत्यु की सूचना सुन प्रखंड सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी बिहिया स्थित उनके आवास पर जैसे ही उनका पार्थिव शरीर आया शोक व्यक्त करने वालो का ताता लगा रहा। ज्ञात हो मृतक हाजी साहब रानीसागर के पूर्व मुखिया कांग्रेस नेता फजलू रहमान के बड़े भाई भाई थे। तथा उनके तीन पुत्र है ।

नमाज़ असर यानी शाम 5:00 बजे मृतक हाजी साहब का जनाजा निकला तो लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। साहेब टोला से बिहिया मखदूम साहब मजार स्थल के पास कब्रिस्तान में जनाज़े की नमाज अदा की गई जिसमें हजारों लोग शामिल रहें।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

हाजी साहब (Haji Abdul Haq Ansari) के मृत्यु की खबर सुन शोक संवेदना व जनाजे की नमाज में जदयू नेता श्री लालबहादुर महतो पूर्व मुखिया जुबैर खा पूर्व मुखिया मुराद हुसैन पूर्व मुखिया भिखारी साह वकील अंसारी इलताफ अंसारी नौशाद अली तनवीर अली अफताफ़ साह समीद सिपाही सैयद अली शेख लड्डन अमिम खान शकील अहमद मो. असलम शाहिद अंसारी सहित हजारों लोग शामिल रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular