Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsबक्सर जाते वक्त शाहपुर में लालू यादव का जोरदार स्वागत

बक्सर जाते वक्त शाहपुर में लालू यादव का जोरदार स्वागत

Lalu Yadav – Heera Ojha: राजद के नेता ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव के बेटे अमरेश कुमार यादव का तिलक का कार्यक्रम और एवं माता-पिता की प्रतिमा के अनावरण का भी कार्यक्रम रखा गया है।

  • हाइलाइट :-
    • राजद नेता हीरा ओझा के नेतृत्व में किया गया स्वागत
    • आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर के समीप जोरदार स्वागत

Lalu Yadav – Heera Ojha आरा/शाहपुर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का मंगलवार को शाहपुर में राजद नेताओं ने स्वागत किया। बक्सर जिले में एक शादी समारोह में जाने के क्रम में आरा – बक्सर फोरलेन पर शाहपुर के समीप राजद नेता हीरा ओझा के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Bharat sir
Bharat sir

मालूम हो की बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सोन हरदेव इंटरनेशनल स्कूल लहना चक्की के प्रांगण में राजद सुप्रीमो लालू यादव के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त तयारी है। राजद के नेता ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव के बेटे अमरेश कुमार यादव का तिलक का कार्यक्रम और एवं माता-पिता की प्रतिमा के अनावरण का भी कार्यक्रम रखा गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

विधायक ने लालू यादव के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अन्य राजद के दिग्गज नेताओं को निमंत्रण पटना आवास पर जाकर दिया था। हालांकि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का कार्यक्रम पहले से कहीं और होने के कारण वो नहीं आ सके।

वही पटना से चले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भोजपुर जिले में जगह – जगह उनके सम्मान में ढोल नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया । पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के समर्थन मे खूब नारे लगाए और माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर राजद नेता हीरा ओझा ,राजद जिला सचिव राकेश यादव , संतोष यादव समेत सैकड़ों समर्थकों का लालू यादव ने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular