Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुररिश्ते का कत्लः सनकी पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला,...

रिश्ते का कत्लः सनकी पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

illegal relationship-पति ने गुनाह कबूला, बोला: अवैध संबंध का लगा रही थी आरोप, तो मार डाला

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हड़िया स्टेशन के पास शनिवार की रात मिला शव

आरपीएफ की टीम ने मौके से महिला के कातिल पति को दबोचा

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर में फिर एक सनकी पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला। उसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से महिला का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हालांकि आरपीएफ टीम की तत्परता से कातिल पति मौके से पकड़ा गया और सारा भेद खुल गया। घटना शनिवार की रात कुलड़िया रेलवे स्टेशन के समीप की है। मृत महिला कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव निवासी भुनेश्वर प्रसाद यादव की 40 वर्षीया पत्नी सरिता देवी हैं। गिरफ्तार भुवनेश्वर यादव ने रेल पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।

पुलिस के अनुसार उसने बताया कि पत्नी अक्सर उस पर दूसरी महिला से अवैध संबंध (illegal relationship) रखने का आरोप लगा रही थी। इससे तंग आकर उसने शनिवार की रात साड़ी से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया। तभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी और उसकी पत्नी का शव कटकर कई टुकड़ों में बंट गया।

illegal relationship
illegal relationship

पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए

इस संबंध में कुल्हड़िया स्टेशन स्थित आरपीएफ आउट पोस्ट पर तैनात एएसआई उदय कुमार सिंह के बयान पर आरा रेल थाने में भुवनेश्वर यादव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसके बाद आरोपित पति भुवनेश्वर यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बीते 17 मई को भी जिले में एक महिला की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। उसमे में भी पति पर ही हत्या का आरोप लगा था।

bhuneshwar yadav
पति ने गुनाह कबूला, बोला: अवैध संबंध का लगा रही थी आरोप, तो मार डाला

पढ़े : क्राइम कंट्रोल की नयी पहल हाईवे से गली मोहल्ले तक 24 घंटे करेगी टीम चिता पेट्रोलिंग

पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular