विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से ससुराल गए युवक की मौत
इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में गुरुवार की रात घटी घटना
आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में गुरुवार की रात विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से ससुराल गए युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत कायमनगर वार्ड नंबर 13 निवासी गंगाधारी बिंद का एक 31 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है। वह पेशे से मजदूर था। इधर, मृतक के परिजन रंजीत सिंह ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व अपने साला सोनू की शादी में शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव अपने ससुराल गए थे। गुरुवार की रात का शौच करने के लिए खेत में जा रहा था। जहां रास्ते में ही बिजली का तार टूट कर गिरा पड़ा था। खेत में जाने के क्रम में वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे शाहपुर रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में मां गौरा देवी,पत्नी रंजू देवी,दो पुत्री अमृता कुमारी, रागनी कुमारी व दो पुत्र अमित कुमार एवं राजा किशोर है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटना के बाद मृतक की मां गौरा देवी, पत्नी रंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।