भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के बालबांध गांव (Balbandh village) की घटना
बिहार:आरा। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव (Balbandh village) में शनिवार की दोपहर आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृत छात्र बालबांध गांव निवासी दीपक कुमार है। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
Balbandh-village-man
चचेरे भाई के साथ बालबांध सूर्य मंदिर के पास आहर में नहाने गया था छात्र
शाहपुर आलू व्यवसायी पिंकू गुप्ता के छोटे भाई भरत कुमार गुप्ता को उसके ममेरे भाई ने ही मारी थी गोली
Balbandh village छात्र के परिजनों अनुसार शनिवार की दोपहर दीपक अपने चचेरे भाई के साथ सूर्य मंदिर के समीप आहर में नहाने गया था। पानी गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद चचेरे भाई ने शोर मचाया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन व गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों व परिजनों के काफी प्रयास के बाद छात्र के शव को पानी से निकाला गया। छात्र की मौत से उसके परिवार में रोना-धोना मच गया।
बताया जाता है कि Balbandh village छात्र दो भाइयों में छोटा था। उसकी मां की मौत एक साल पहले बीमारी के कारण हो गयी थी। उसके परिवार में बड़ा भाई दीपक व तीन बहन पिंकू, रिंकू व खुशबू है।