Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ महापौर प्रत्याशी इंदु देवी को देगा समर्थन-...

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ महापौर प्रत्याशी इंदु देवी को देगा समर्थन- मेजर राणा प्रताप

Indu Devi support:खबरे आपकी

खबरे आपकी बिहार/आरा: बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ भोजपुर की विशेष बैठक मेजर राणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के ऊपर आरामगाह में किया गया। बैठक में सैनिक संघ से जुड़े लोगों ने एक स्वर में आरा शहर के विकास हेतु ईमानदार कर्मठ व समाजसेवी प्रत्याशी Indu Devi support इंदु देवी को समर्थन देने की घोषणा की।

सबसे पहले वीर शहीदों के लिए 2 मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद 28 दिसंबर को मेयर और उप मेयर चुनाव के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सभी वार्डों के पूर्व सैनिक और वीरांगाना मौजूद थे। सभी ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया और बाद में यही तय किया गया कि जो आज विगत 5 वर्षों से भूतपूर्व सैनिक और वीरांगनाओं को हर 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ही सम्मान देते आए हैं। वे साफ छवि के आदमी हैं। यदि उनकी पत्नी मेयर बन जाती हैं तो सचमुच जनता की सेवा करेगी। उसके बाद प्रेम पंकज जी उर्फ ललन जी को बुलाया गया और सभी ने उनको एडवांस में ही विजय माला पहना कर स्वागत किया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

मेजर राणा प्रताप ने कहा की वे हम लोगों को सम्मान देते आए हैं। उनको भी हम लोग विजयी बनाकर सम्मान दें। इस सभा में सभी पूर्व सैनिक ने उनको सपोर्ट देने के लिए वादा किया। करीबन पचास से अधिक पूर्व सैनिक व वीरांगाना मौजूद थी, जिसमें जगनारायण सिंह, एके सिंह, शंकर शर्मा, राम दयाल सिंह, पांडेय जी, मीना देवी, फुल कुमारी देवी, रतन प्रकाश, प्रिंस सिंह, सन्नी शहाबादी, राजेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, आदित्य सिंह आदि प्रतीक राज मौजूद थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular