आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर (Jagdevanagar) मोहल्ले की पटना
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर (Jagdevanagar) में चोरों ने बीएसएफ के एक दारोगा के घर पर हाथ साफ कर लिया। उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत करीब छह लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। घटना के दिन दारोगा में कोई नहीं था ताला बंद था।
बीएसएफ दारोगा के घर लाखों की चोरी
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, चोरों की कर रही पहचान
बताया जाता है कि कुछ रोज पहले दारोगा के Jagdevanagar घर के परिवार के सदस्य गांव चले गये थे। इस बीच चोरों ने उनके घर का निशाना बना डाला। इस दौरान सोने का हार, चेन व अंगूठी सहित करीब साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य से अधिक के जेवर और करीब पचास हजार रुपये ले भागे। सोमवार को घर के सदस्यों के आने पर घटना की जानकारी मिली। इस संबंध में दारोगा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच और चोरों की पहचान कर रही है।