Jawainia: शाहपुर अंचल क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत जवइनिया गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि को अचानक आग लगने से करीब दर्जन पर झोपड़ी में घर-जलकर राख हो गए।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- सीओ ने कहा अग्नि पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट दिया गया
- अग्नि प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजे की राशि दी जाएगी
शाहपुर/आरा: शाहपुर अंचल क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत जवइनिया गांव (Jawainia) में गुरुवार की मध्य रात्रि को अचानक आग लगने से करीब दर्जन पर झोपड़ी में घर-जलकर राख हो गए। आगलगी में घरों में रखें सब कुछ नष्ट हो गया। जबकि दो मवेशी भी जझुलसकर दम तोड़ दिए। वहीं आधा दर्जन मवेशी आंशिक रूप से जख्मी है।
बताया जा रहा है कि झोपड़ी में सभी लोग सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक आग लगी और ऑफर तफरी मच गई। आग ने एक के बाद दूसरे घर को अपने चपेट में लेते हुए करीब दर्जन भर घर को राख कर दिया। घरों में रखें खाद्यान्न, कपड़े व नगदी सब कुछ जलकर राख हो गया।
पढ़ें :- शाहपुर अंचल के नए सीओ के रूप में शम्मा परवीन ने पदभार संभाल लिया
आगलगी के दौरान घर से बूढ़े, बच्चे व महिलाएं चीखते चिल्लाते हुए बाहर निकले। स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। स्थानीय प्रशासन द्वारा आगलगी में हुई क्षति का आंकलन को लेकर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है।
वही शाहपुर पशु चिकित्सालय के भ्रमण शील पशु चिकित्सक डा. रोहित राज द्वारा मवेशियों को इलाज करने के लिए टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अग्नि प्रभावित परिवारों में त्रिभुवन गुण, शिवधारी गुण, रामायण गोंड़, गणेश गोंड, कन्हैया गोंड़, धनजी गोंड़, उधारी गोंड़, धनजी गोंड़ व प्रभावती कुंवर शामिल हैं।
सीओ शम्मा परवीन ने कहा कि फिलहाल अग्नि पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट दिया गया है। राजस्व कर्मी के प्रतिवेदन के आधार पर सभी अग्नि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार मुआवजे की राशि दी जाएगी।
पढ़ें :- शाहपुर नपं पैक्स अध्यक्ष पद पर पहली बार निर्वाचित हुए महिला अध्यक्ष