JDU attack on BJP: भोजपुर जिला जदयू कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय आरा के ग्रैंड होटल में जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024, बूथ पर कार्यकर्ताओं की सशक्त टीम, संगठन की मजबूती एवं बिहार सरकार के काम काज को जन जन तक पहुंचाने की रणनीति बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्यातिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी राज किशोर दांगी पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव, पूर्व विधायक रमाकांत ठाकुर , पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य,प्रदेश के पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत सभी आगत अतिथियों के स्वागत तथा अंग वस्त्र एवं माला के सम्मान से हुआ।
JDU attack on BJP: बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गरीब गुरबा परेशान एवं कॉरपोरेट जगत के लोग मस्ती में है। नरेंद्र मोदी जी की आरा में की गई घोषणा फेल हुई। आज बेरोजगारी दर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि युवाओं में आक्रोश है। महंगाई चरम सीमा पर है। आम जनता परेशान है । केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण भारत आर्थिक मोर्चे पर फेल है। संसद भवन का उद्घाटन देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति महोदया से इसलिए नहीं कराया गया कि वो आदिवासी और दलित समाज से आती है। इससे आदिवासी समाज, दलित समाज और महिला के सम्मान पर ठेस पंहुचा है। ये लोग सिर्फ धर्म और मंदिर के आड़ में लोगो को गुमराह कर वोट हासिल करना चाहते हैं। ऐसी सरकार को इस बार उखाड़ फेंकने का सभी ने संकल्प लिया है और इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सभी विपक्षी दल को एक मंच पर एकजुट कर रहे है।
वहीं प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी राज किशोर दांगी ने संगठन की मजबूती एवं बिहार सरकार के काम काजों को जन जन तक पहुंचाने की रणनीति से सभी को अवगत कराया। इन्होंने बताया कि सभी प्रखंडो में 10 जून से 20 जून के बीच बैठक आयोजित कर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाएगा । वहीं पार्टी के अन्य कई कार्यक्रमो पर भी प्रकाश डाला ।
पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव , पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम ने कहा कि 15 जून को महागठबंधन द्वारा महाधरना देने का कार्यक्रम रखा गया है। प्रत्येक पंचायत से पार्टी के साथी महाधरना में जोश उत्साह से भाग लेंगे जिसका सीधा असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा। बैठक का संचालन संयुक्त रूप से प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी एवं ज़ियाउल वारसी तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय नेता सुशील तिवारी ने किया।
बैठक में उपस्थित जदयू के प्रमुख पार्टी पदाधिकारी एवं वरीय साथियों में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सत्यनारायण सिंह, भाई बरमेश्वर, कामेश्वर कुशवाहा, कृष्णा जी अधिवक्ताअधिवक्ता,पप्पु चौबे,नागेंद्र चंद्रवंशी, संतोष कुशवाहा, दीनानाथ क्रांति, रुबेल रविदास, धीरज कुशवाहा, राजकुमार शर्मा, रामेश्वर रजक, प्रिंस बजरंगी अंजनी सिंह,सुरेंद्र रजवार, कुमारी मायावतीअनूप पटेल, लालबहादुर महतो, हीरालाल गुप्ता, अमरीश सिंह, फिरोजा खातून,शशि कुशवाहा, चिंटू बाबा, अक्षयलाल चौधरी, धर्मेंद्र सिंह महमूद अंसारी, रविन्द्र नाथ सिंह, अभय विश्वास भट्ट, अकबर अली, अरमान खान,वंशलायक शर्मा, शशि कुशवाहा, इमरान अहमद,बैजनाथ सिंह, कमलेश मिश्रा, मुन्ना बाबा, सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।