Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने सड़क पर उतर कर बीजेपी...

भोजपुर में जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने सड़क पर उतर कर बीजेपी का किया विरोध

JDU opposed BJP in Bhojpur-सरकारी कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया-बिष्णु मिश्र

खबरे आपकी आरा। जनता दल यू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता विष्णु मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते हैं। वह अहम में जी रहे हैं। नवनिर्मित ओवरब्रिज के उद्घाटन के मौके पर लगे बैनर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फोटो नहीं देना एवं जनता दल यूनाइटेड के किसी भी विधायक, विधान पार्षद, पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा किसी भी जदयू के कार्यकर्ताओं को नही पूछना दुर्भाग्यपूर्ण है।

बिष्णु मिश्र ने कहा की यह आरके सिंह या भाजपा का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह सरकारी कार्यक्रम था और सरकारी कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। जिसका हम लोग और विरोध करते हैं और आने वाले समय में इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

JDU opposed BJP in Bhojpur-आरा में आरओबी के उद्घाटन समारोह से मुख्यमंत्री की उपस्थिति से परहेज के मसले पर बीजेपी सारा ठीकरा एनएचएआइ (NHAI) के माथे फोड़ रही है ,तो जेडीयू के वरिये नेता बोलने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन भोजपुर में जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध किया। केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के स्थानीय सांसद आरके सिंह का पुतला फूंका। बैनर और पोस्टर जलाये।

पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

भोजपुर जिले के आरा शहर के पास एन एच 30 पर रेलवे क्रासिंग के स्थान पर निर्मित रोड ओवर ब्रिज का शनिवार,28 अगस्त को लोकार्पण हुआ। 97वे करोड़ की लागत से बने डेढ़ किमी से अधिक लंबे इस आरओबी के उद्घाटन समारोह के लिए अखबारों में छपे विज्ञापन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं है। शिलापट्ट पर भी नाम नहीं है। अखबारों में छपे विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है।

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

JDU opposed BJP in Bhojpur-भारत सरकार के परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का नाम लोकार्पण करने वालों के तौर पर छपे हैं। इस समारोह की गरिमा बढाने वालों में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (डा) वीके सिंह (सेवानिवृत्त) , बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के नाम छपे हैं।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular