Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआभूषण दूकानदार को गोली मार दस लाख का जेवर एवं 25 हजार...

आभूषण दूकानदार को गोली मार दस लाख का जेवर एवं 25 हजार नगदी लूटा

shahpur shot – शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा के बीच घटी घटना

तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

shahpur shot आरा/शाहपुर। दुकान बंद कर घर जा रहे आभूषण दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट लिया। घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने दिया है। वारदात शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा गांव के बीच गुरुवार की देर शाम घटी। इस दौरान करीब 10 लाख रुपये के जेवर एवं 25 हजार नकदी लूटने की बात सामने आ रही है। जख्मी के परिवार वालो के अनुसार अपराधियो की संख्या तीन थी। वे बजाज डिस्कवर बाइक पर सवार थे। गोली से जख्मी दुकानदार महरजा निवासी अनुरंजन कुमार वर्मा हैं। जख्मी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक में ले आए। जहां चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है।

दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे आभूषण दुकानदार

Bharat sir
Bharat sir

shahpur shot बताया जाता है कि अनुरंजन कुमार शाहपुर बाजार स्थित अपने सोने-चांदी के गहने की दुकान को बंद कर प्रत्येक दिन की तरह अपने घर जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने भरौली गांव से महारजा जाने के क्रम में सड़क के बीचोबीच उसे घेर लिया एवं उसका बैग छीनने लिया। जब दुकानदार ने प्रतिवाद किया तो उसे जांघ में गोली मार दी। शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली। साथ कुछ स्थानीय लोगो से पूछताछ भी की। हालांकि पुलिस अभी यह नहीं क्लियर कर पाई है कि जेवर व नगदी की लूट कितने की हुई है। पुलिस का कहना है कि जख्मी का फर्द बयान आने के बाद ही क्लियर होगा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Arrah Bhojpur – एसपी हर किशोर राय ने छह थानों में की नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग

Bhojpur SP – एसपी बोले: पेट्रोलिंग में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आयी पुलिस, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular