Jhauwan-Belvania Panchayat: शाहपुर प्रखंड के झौवां-बेलवनिया पंचायत में लगभग 40 से 50 लाख रुपये की लागत से दर्जन भर योजनाओं का क्रियान्वयन और योजनाओं की प्राक्कलित राशि को छुपाया गया
- हाइलाइट
- झौवां-बेलवनिया पंचायत में बिना प्राक्कलित राशि अंकित किए लगे योजनाओं के शिलापट्ट
- शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि अंकित करने को दिया गया निर्देश-बीपीआरओ
Jhauwan-Belvania Panchayat: आरा/शाहपुर: करोड़ो की लागत से पंचायत में योजनाओं का क्रियान्वयन हो गया। लेकिन योजनाओं की जानकारी के लिए लगाए गए शिलापट्ट पर योजनाओं की प्राक्कलित राशि नही दर्शाया गया। शाहपुर प्रखंड के झौवां-बेलवनिया पंचायत में लगभग 40 से 50 लाख रुपये की लागत से दर्जन भर योजनाओं का क्रियान्वयन बतौर अभिकर्ता पंचायत सचिव सुनील कुमार द्वारा कराया गया। लेकिन उक्त योजनाओं पर लगाए गए शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि का कोई जिक्र ही नही है ।
अब सवाल उठता है कि क्या बिना राशि खर्च किए ही योजनाएं पूरी हो गई! लोगों के अनुसार कुछ खास उद्देश्य के कारण ही योजनाओं की प्राक्कलित राशि को छुपाया गया।
इस संबंध में बीपीआरओ राजेश प्रसाद ने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि सभी योजनाओं पर लगे शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि अवश्य अंकित करे। सरकार के निर्देशानुसार मापदंड के अनुरूप शिलापट्ट लगाए जाय। यदि इसमे किसी तरह की लापरवाही होती है तो करवाई की जाएगी।