Saturday, January 11, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरज्योति एचपी गैस एजेंसी आरा को मिला बेस्ट वितरक का अवार्ड

ज्योति एचपी गैस एजेंसी आरा को मिला बेस्ट वितरक का अवार्ड

आरा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, रिजनल कार्यालय, पटना ने मंगलवार को गया में एलपीजी वितरकों की वार्षिक संगोष्ठी 2021-22 एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमे गया एवं सासाराम सेल्स एरिया के सभी एलपीजी वितरकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सासाराम सेल्स एरिया के ज्योति एचपी गैस एजेंसी, महाबीर टोला, आरा संचालिका ज्योति शंकर को सर्वश्रेठ सर्वोत्तम एलपीजी वितरक के प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) के साथ अन्य क्रियाकल्पों में भी प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) से सम्मानित किया गया, साथ ही इस संगोष्ठी में ऊर्जा की बढ़ती मांग के बीच उपलब्ध चुनौतियों के सामना करने के लिए विचार विमर्श किया गया और सिंगल टंकी कनेक्शन वाले का डबल टंकी कनेक्शन करने पर जोर देने के साथ ही कुछ और जरुरी टिप्स दिए गए, ताकि किसी भी उपभोक्ताओ को कोई परेशानी की सामना कभी भी भविष्य में भी ना करनी पड़े।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular